हेमंत शर्मा,इंदौर। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan film release) थिएटर्स में रिलीज होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश के इंदौर में पठान फिल्म के विरोध के दौरान मोहम्मद शब्द के इस्तेमाल किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज हो गया है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज (Muslim community) के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया. इसके साथ ही सदर बाजार थाना क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज ने चक्का जाम किया है. एफआईआर दर्ज करने की मांग के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
मुस्लिम समाज का कहना है कि नारे में मोहम्मद शब्द का (Mohammed) इस्तेमाल हमारे सरकार की शान में गुस्ताखी है. शाहरुख खान और पठान फिल्म से हमें कोई मतलब नहीं है, लेकिन नारेबाजी के दौरान मोहम्मद शब्द का इस्तेमाल हमारे सरकार की शान में गुस्ताखी है. शाहरुख खान के खिलाफ जो भी करना हो करें, उससे हमें कोई मतलब नहीं है. एफआईआर दर्ज किया जाए, हम चले जाएंगे. घटना के बाद मस्लिम समुदाय के लोग अलग-अलग थाना क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा (Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) ने कहा कि सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन हो रहा था. पुलिस बल तैनात है. मुस्लिम समुदाय के थाने घेराव मामले में कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी. पूरे मामले में शिकायत की पुलिस जांच कर रहीं है. छतरीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.
बता दें कि Pathaan फिल्म में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं. वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे हैं. शाहरुख का फिल्म में अब तक का सबसे अलग और अनोखा अवतार दिख रहा है. वे फुल एक्शन मोड में हैं. शाहरुख ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है. दीपिका संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने लायक है. जॉन अब्राहम भी फिल्म में लीड रोल में हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक