हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में जिस जगह हत्या हुई वहा परिवार पूजापाठ करेगा। राजा के भाई विपिन का मानना है कि उनके भाई की आत्मा अभी भी भटक रही है, क्यों कि उसकी धोखे से हत्या की गई थी। वहीं इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद विपिन ने अपना वकील बदल लिया है। विपिन शिलांग पहुंचकर दस्तावेज तैयार करवा रहे है। वे शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। यह न्याय की प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है और वे इसे चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने वकील सुजीत के देब को केस की पैरवी के लिए हायर किया है। विपिन ने कहा कि अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो चुकी हैं, लेकिन जब तक आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर राजा की हत्या हुई थी, वह विशेष पूजा करेंगे।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय की उम्मीद को झटका: साक्ष्य मिटाने के आरोपियों को जमानत, मां की तबीयत बिगड़ी, परिवार ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी
गौरतलब है कि 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग से 80 किलोमीटर दूर गहरी खाई में मिला था। पोस्टमॉर्टम 3 जून को हुआ और अंतिम संस्कार 4 जून को इंदौर में किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके आशिक राज कुशवाहा, साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कर्मी को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सोनम इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर को पकड़ा था। अब तक तीन आरोपियों लोकेंद्र तोमर, गार्ड बलवीर और शिलोम जेम्स को जमानत मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़: भाई विपिन ने गोविंद को बताया धोखेबाज, कहा- सोनम को बचाने खड़ी की वकीलों की टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें