हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति के अफेयर से तंग पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों की 7 साल की एक बेटी भी है। वहीं आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें पति, ननंद और नंदोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह पूरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नेहा मालवीय (27) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। नेहा की शादी 10 साल पहले इंजीनियर राहुल मालवीय से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों की 7 साल की बेटी भी है। लेकिन पति राहुल के अफेयर के चलते उनके रिश्ते में तनाव बढ़ता गया। नेहा ने अफेयर से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
ये भी पढ़ें: जबलपुर एसिड अटैक केस: खूबसूरती और पढ़ाई नहीं हजम कर पाई बचपन की सहेली, आरोपी का उसके बॉयफ्रेंड के साथ VIDEO हुआ था लीक, बदला लेने रची थी साजिश
इससे पहले उनसे सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपने पति, ननद और नंदोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा- ‘उस लड़की के कारण हमारे बीच झगड़े होते हैं। मेरा पति झगड़ों के फोटो और वीडियो भी उसे भेजते हैं। रिश्तेदारों को झूठ बोलते हैं कि मैं उनके पिता को मारती हूं और संपत्ति हड़पना चाहती हूं। सच तो ये है कि मेरा पति मुझे घर से निकालकर मेरे अधिकार उस लड़की को देना चाहता है।’
ये भी पढ़ें: MP में महिला सरपंच के घर डकैती: पति को कोने में बैठाया, 40 तोला सोना-एक करोड़ कैश और दो बंदूक भी ले गए हथियार बंद बदमाश
नेहा ने यह भी लिखा कि जब वह समझाने की कोशिश करती थी तो पति मारपीट करता था। अब इस मामले में कनाडिया पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें