हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को पाकिस्तान से आए इंटरनेट कॉल के माध्यम से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला से उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कह कर फिरौती की मांग की गई है। फिलहाल महिला ने थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई हैं।

50 से अधिक बिजली कर्मचारियों को तोहफा: वेतनमान में की बढ़ोतरी, प्रतिमाह 3 से 8 हजार का होगा फायदा, एरियर भी मिलेगा

जिल के चंदन नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा काम के चलते घर के बाहर गया है। जो दो दिनों से नहीं लौटा है, वहीं उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कही और महिला से 80 हजार रुपए की मांग की।

चौपाटी में गैस सिलेंडरों की भरमार: रात में पैर रखने तक की जगह नहीं, MIC सदस्यों ने लिया जायजा, जल्द लिया जाएगा बड़ा फैसला

जिसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंची। महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी, तो वहां देवास में काम करता हुआ मिला। जिससे पूछताछ की गई तो उसने इस तरह के कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी ना होना बताया। वहीं इस मामले में एप के इस्तेमाल और डिप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H