हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश वैक्सीन महाअभियान में देश मे सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं इंदौर भी रिकॉर्ड बनाने के पायदान पर है. वैक्सिनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी इंदौर जिले में शाम 3 बजे तक 1 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
इसे भी पढ़ें ः खाकी की शर्मनाक करतूत, पुरुष पुलिस कर्मी आधी रात युवती को अधोवस्त्र में उठा ले गए, वीडियो भी किया वायरल
बता दें कि महाअभियान के दूसरे दिन इंदौर में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों को मिलाकर जिले में कुल 377 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. शहर में 230 सेंटर और वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 147 वैक्सीन सेंटर बनाए गए.
इसे भी पढ़ें ः जाम में फंसे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, रोड पर उतरकर खुद संभाला मोर्चा
गौरतलब है कि वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन इंदौर शहर देश में सबसे ज्यादा टीके लगाने वाला जिला बन गया. टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में लगभग दो लाख 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. इतना ही नहीं संभाग के सभी जिलों ने भी कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में अपने निर्धारित लक्ष्य का सौ फीसदी टारगेट हासिल कर लिया. संभाग के सभी जिलों में कुल मिलाकर 7 बजे तक 3 लाख 56 हजार 567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था.
इसे भी पढ़ें ः अंतिम संस्कार के लिए अस्थियों का हो सकेगा पार्सल, जानिये किसने की पहल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक