इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर यूं तो अपने पोहा और जलेबी के लिए पूरे भारत में फेमस है। लेकिन इन दिनों शहर के एक सरकारी ठेकदार और बिजनेसमैन का गोल्डन हाउस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। घर के बाहर बंधी गाय को देखकर आपको लगेगा कि यह साधारण घर की तरह लगेगा। लेकिन अंदर जाते ही आपकी आखें जहां जाएंगी, वहां सिर्फ सोना ही सोना दिखाई देगा। घर में लगे वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी 24 कैरेट गोल्ड मिलेगा।
सरकारी ठेकेदार के घर में सोना ही सोना
दरअसल, यह घर इंदौर के उद्योगपति अनूप अग्रवाल का है। एक कंटेंट क्रिएटर Priyam Saraswat ने इस घर की भव्यता को लेकर उनसे चर्चा की और सभी कमरों में घूमे। इस दौरान कारोबारी ने बताया कि वह एक सरकारी ठेकेदार हैं। उनके घर में हर जगह 24 कैरेट सोना जड़ा हुआ है।
साज सज्जा में लगा 24 कैरेट गोल्ड
घर में घुसते ही उनकी नजर शानदार कारों के कलेक्शन पर पड़ी। इसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल थी। जब वह कमरे में गए तो उनकी आखें चौंधिया गई। इस पर मालिक ने कहा कि यह सब असली 24 कैरेट सोना है। घर की साज सज्जा में सोने का इस्तेमाल किया गया था।
सिर्फ एक पेट्रोल पंप से की थी शुरुआत
कारोबारी अनूप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक पेट्रोल पंप से शुरुआत की थी। परिवार के 25 लोग उस पर निर्भर थे तो मुझे लगा कि जीवन यापन मुश्किल होगा। मैं गवर्मेंट कॉन्ट्रेक्टरशिप के बिजनेस में आया। सरकार के लिए सड़क, ब्रिज और बिल्डिंग बनाते हैं, टोल प्रोजेक्ट करते हैं। अभी हमारा 300 कमरे का होटल बन रहा है। उन्होंने यह भी कह कि कोशिश रहती है कि इंदौर में कोई भी गाड़ी लांच हो, वह सबसे पहले मेरे पास हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें