नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया है. वे देश की पहली महिला वकील हैं, जो सीधे उच्चतम न्यायालय में जज के तौर पर शपथ लेंगी. कल उन्हें शपथ दिलाया जा सकता है. इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट की जज बनाने संबंधी अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इस साल 10 जनवरी को की थी. केंद्र सरकार ने इस पर अपनी मुहर लगा दी. हालांकि कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के एम जोसेफ को भी सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार ने अब तक इसे अपनी हरी झंडी नहीं दी है.
अगर इंदु मल्होत्रा की बात करें, तो वे सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्त हुई हैं. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को इंदु मल्होत्रा को नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे.