शिवम मिश्रा, रायपुर– उरला के बोरझरा इलाके में स्थित श्री बजरंग एलायंस लिमिटेड (एग्रो डिवीजन) में जहरीली गैस के रिसाव की घटना पर जिम्मेदार अधिकारी क्या आंखें मूंद बैठे हैं? एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव पर अधिकारी जब यह कहें कि, ‘ किसी की जान थोड़े ही गई हैं?’ तो क्या सवाल उनकी संवेदनहीनता पर नहीं उठाया जाना चाहिए? क्या मजदूरों की जान की कीमत इनकी नजर में कुछ भी नहीं? या फिर ये अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठे हैं. दरअसल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव की घटना को हफ्ते बीत जाने के बाद भी जब किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, तब औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले उप संचालक एंथोनी तिर्की कुछ ऐसा ही असंवेदनशील बयान दे रहे हैं.
बता दें कि उरला इंडस्ट्रियल एरिया में श्री बजरंग एलायंस लिमिटेड (एग्रो डिवीजन) में बीते हफ्ते जहरीली गैस के रिसाव की घटना घटी थी. रिसाव की खबर जैसे पता चली, आनन-फानन में फैक्ट्री को खाली कराया गया. बावजूद इसके कई मजदूर गैस की चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालात बेकाबू होने से पहले स्थिति नियंत्रित कर ली गई, लेकिन इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भी जिम्मेदार विभाग नींद के आगोश में डूबा रहा. चूंकि जहरीली गैस का रिसाव एक सामान्य घटना नहीं थी. जानकार कहते हैं कि ऐसी घटनाओं पर औद्योगिक अधिनियम में प्रावधान है कि फैक्ट्री प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जाए, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी उनकी भूमिका पर सवाल उठाती रही.
लल्लूराम डाॅट काम ने जब रिसाव पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों से मांगा, तब पहले तो जानकारी नहीं होना बताया गया, बाद में नोटिस जारी किए जाने की बात कही गई. आनन-फानन में नोटिस जारी करने की सूचना दी गई. उप संचालक एंथोनी तिर्की ने इस घटना की जांच के लिए निशा बघेल नाम की अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच अधिकारी की हैसियत से बघेल ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया गया है. इधर नोटिस पर जब उप संचालक तिर्की से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने जवाब दिया है कि गैस लीक नहीं हुई है, जन-माल की हानि नहीं हुई. तिर्की ने कहा कि इस बयान के आधार पर अब जांच होगी. लल्लूराम डाॅट काम ने जब तिर्की से अगली कार्रवाई को लेकर प्रश्न पूछे, तो इस पर उन्होंने संवेदना को ताक पर रखते हुए कहा कि, किसी की जान-वान थोड़ी गई है, जांच करने अधिकारी जा रहा है, इतना पीछे क्यों पड़े हो….
तिर्की का बयान कि, फैक्ट्री ने अपने जवाब में कहा, गैस लीक नहीं हुई, यह बयान चौंकाता है
उप संचालक एंथोनी तिर्की ने अपने जवाब में यह कहा कि फैक्ट्री को जारी किए गए नोटिस में यह जवाब दिया गया है कि गैस रिसाव की कोई घटना नहीं घटी, यह अपने आपमें चौंकाता है. इस जवाब की विस्तृत पड़ताल की जानी चाहिए. दरअसल रिसाव की घटना के दूसरे दिन लल्लूराम डाट काम की टीम ने मौका का जायजा लिया था. तब फैक्ट्री वर्करों ने कैमरे पर जहरीली गैस रिसाव की घटना की पुष्टि की थी. ऐसे में नोटिस पर दिए गए जवाब में रिसाव की बात से मुकरने की क्या जांच नहीं की जानी चाहिए?
गैस रिसाव की घटना घटी, फिर भी फैक्ट्री में जायजा क्यों नहीं लिया ?
सवाल यह भी उठ रहा है कि श्री बजरंग एलायंस लिमिटेड (एग्रो लिमिटेड) में जहरीली गैस के रिसाव की घटना को आखिर प्रशासन ने नजरअंदाज कैसे कर दिया? गैस का रिसाव यदि वक्त रहते बंद भी कर दिया गया, तो क्या फैक्ट्री का जायजा नहीं लिया जाना चाहिए था. इस सवाल का जवाब किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास नहीं है.