रायपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खास तौर उनकी जो रोजी-मजदूरी करते हैं, श्रमिक हैं या कोई छोटा-मोटा काम-धंधा करते हैं. राजधानी रायपुर में भी बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीज हैं. इन इंडस्ट्रीज हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं, जो कि उरला, बीरगांव सहित कई श्रमिक बस्तियों में निवास करते हैं.

श्रमिक वर्ग और उनके परिवारों की परेशानियों को देखते हुए वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पहल की है. उन्होंने उरला क्षेत्र का दौरा किया और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक भी ली. बैठक में में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में सत्यनारायण शर्मा ने पदाधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि श्रमिकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उनका और उनके पूरे परिवार का खाने-पीने से लेकर हर चीज का उन्हें ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का भी निर्देश है कि किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी. उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को उनकी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी की याद दिलाते हुए कहा कि वे ऐसे मुश्किल समय में उन्हें अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए और बस्तियों में रहने वाले सभी लोगों की तमाम जरुरतों को उन्हें पूरा करना चाहिए.

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी श्रमिक की छंटनी नहीं की जाएगी और वे उनके साथ ही उनके परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे.