अमृतपाल सिंह ने इन्फ्लुएन्जर प्रीत जट्टी को एक बार फिर से झटका दिया है और सीधी धमकी दे दी है। उन्होंने कहा है कि वह गानों पर वीडियो बनाना बंद कर दे नहीं तो उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। इसके बाद प्रीत बुरी तरह से डर गई यारों ने अपना दर को सोशल मीडिया में शेयर किया है वह लाइव आकर अपनी परेशानियों को अपने फ्रेंड्स तक पहुंचा है और लोगों से मदद भी मांगी है।
सिमरनप्रीत कौर लाइव आई और रोते हुए बताया कि उसे नए नंबर से फोन कर परेशान किया जा रहा है और उसे धमकी मिल रही है कि उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। उसने रोते हुए बताया कि उसका 5 महीने का बच्चा है। वह अपने परिवार को पालने के लिए काम कर रही है। उसने कहा कि लोग या तो आकर उसकी मदद करें नहीं तो उसे परेशान करना बंद कर दें। उसके घर की कई जिम्मेदारियां है ये लोग आकर उसका खर्चा उठाएंगे।

मांग चुकी है माफी
उन्होंने कहा कि वह अमृतपाल से मिलकर पहले ही अपनी गलतियों के लिए माफी मांग चुकी है लेकिन उसके बाद भी आप उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वह बुरी तरह टूट चुकी है और उन्होंने कहा है कि अब यह उनके साथ गलत हो रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अमृतपाल के कहे अनुसार अब वह सलवार कुर्ती पहनकर ही अपने वीडियो शेयर कर रही है लेकिन उसके बाद भी उन्हें धमकी दे रहे हैं।
- HC Takes Suo Moto : जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने लगाया इंजेक्शन, मामले पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कलेक्टर को शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
- अमेरिका को झटका! फ्रांस के साथ मिलकर भारत बनाएगा स्वदेशी स्टील्थ जेट इंजन
- धराली के बाद थराली : चमोली में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, कई घर तबाह
- रोहित-अय्यर बाहर, ये 2 खिलाड़ी बने ओपनर, प्रभसिमरन सिंह ने चुनी All Time IPL Playing 11
- पूर्णिया में ऑनर किलिंग, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, लड़की का परिवार फरार