Maha Kumbh 2025. नए साल 2025 में महाकुंभ का शुभारंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से है. महाकुंभ मेला पौष पूर्णिमा से प्रारंभ होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. इस मेले में 6 महत्वपूर्ण स्नान होंगे, जिसमें पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि शामिल हैं.

कुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है, जबकि हर 6 साल पर एक बार अर्द्ध कुंभ मेला लगता है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश और दुनिया के कोने से लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पहुंचते हैं. हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है, जिसमें लोगों का आध्यात्मिक विकास होता है.

इसे भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025 Dates : शुभ संयोग में होगा महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान, जानिए क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियां

लोग महाकुंभ के दौरान पावन गंगा और यमुना में आस्था की पवित्र डुबकी लगाते हैं और अपने पापों से मुक्त होकर मोक्ष के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं. महाकुंभ मेले में व्यक्ति स्नान, ध्यान, योग, साधना आदि मार्गों से ईश्वर को जानने का प्रयास करता है. ऐसी ही तमाम जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की पूरी टीम तत्पर है.

लल्लूराम डॉट कॉम की पूरी टीम पिछले कई महीनों से आप तक सारी जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयासरत रही है. इतने महीनों की मेहनत के बाद आखिर परिणाम आप सब तक पहुंच रहा है और लल्लूराम डॉट कॉम आप तक हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर पहुंचा रहा है. तमाम वो अपडेट्स आप तक पहुंचा रहा है जो आपको जानना जरुरी है. चाहे वो महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर हो, या कुंभ के बारे में जानकारी देना हो, या महाकुंभ के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताना हो, या इससे जुड़े किस्से, इतिहास जैसी तमाम जानकारी हो, ये सभी लल्लूराम डॉट कॉम की टीम आप तक पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : क्या आप जानते हैं अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर?

ग्राउंड जीरो पर मौजूद लल्लूराम डॉट कॉम की टीम

साथ ही हमारी टीम 10 जनवरी से संगम की धरती पर पहुंची हुई है. जो महाकुंभ की शुरुआत यानी 13 जनवरी से लेकर अंत (26 जनवरी) तक ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहेगी. जहां से पल पल की अपडेट आप तक पहुंचाई जा रही है. ऐसी कोई भी जानकारी या कोई भी अपडेट आप से ना छूटे इसके लिए टीम लगातार काम कर रही है. फील्ड से लेकर डेस्क तक पूरी टीम आप तक जानकारियां पहुंचा रही है. जिससे कि आपको कोई असुविधा ना हो. आप महाकुंभ को लेकर अपडेट रहें.

इसे भी पढ़ें : MahaKumbh Kalpvas : सृष्टि के सृजन के बाद ब्रह्मा जी ने भी किया था कल्पवास, क्या है कल्प शब्द का अर्थ, हर पूजा से पहले होता है इसका वर्णन

वेबसाइट पर मिलेगी महाकुंभ की जानकारी

पाठकों की सुविधा को देखते हुए लल्लूराम डॉट कॉम ने महाकुंभ 2025 सेगमेंट बनाया है. यहां क्लिक कर आप एक ही जगह पर महाकुंभ से संबंधित सारी जानकारी पा सकते हैं. जिसमें आपको कुंभ की जानकारी, धार्मिक महत्व, ऐतिहासिक जानकारी, किस्से, कथाएं, परंपरा, कुंभ नगरी का इतिहास जैसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लल्लूराम डॉट कॉम ने एक “महाकुंभ” ट्रेवल गाइड (Maha Kumbh Travel Guide Lalluram) तैयार की है.

इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : अगर इसे सुन लिया तो समझ जाएंगे कि हमें कुंभ क्यों जाना चाहिए, प्रेमानंद महाराज से सुनिए महाकुंभ की महिमा

ट्रेवल गाइड में मिलेगी सारी जानकारी

“महाकुंभ” ट्रेवल गाइड (Maha Kumbh Travel Guide Lalluram) कुंभ जाने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी है. इसकी मदद से आप पूरे कुंभ परिक्षेत्र में घूम सकते हैं. इस ट्रेवल गाइड में आपको महाकुंभ से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी. जिसमें कुंभ मेला की जानकारी, मेला पहुंचने का सही समय, स्नान की तारीख, प्रयागराज पहुंचने की व्यवस्था (फ्लाइट, ट्रेन, बस, आदि), ठहरने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, प्रयागराज में घूमने की जगह, यहां के खास व्यंजन, जरुरी फोन/मोबाइल नंबर और अन्य टिप्स जो महत्वपूर्ण हों, इन सभी चीजों की जानकारी आपको इस ट्रेवल गाइड में मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कुंभ नजदीक आते ही घबराने लगते थे मुगल और अंग्रेज, आखिर क्या थी इनके डर की वजह, आक्रांताओं को किससे था खतरा?

कहां से प्राप्त करें ट्रेवल गाइड?

ये ट्रेवल गाइड (Maha Kumbh Travel Guide Lalluram) आपको लल्लूराम डॉट कॉम की वेबसाइट से भी मिल जाएगी. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. साथ ही अगर आप कुंभ मेले में हैं तो वहां पर मौजूद लल्लूराम की टीम से संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: नागा साधु बनने से पहले काम वासना पर विजय प्राप्त करना जरूरी, ‘लिंग तोड़’ प्रक्रिया से गुजरने के बाद तैयार होते हैं ‘नागा सैनिक’