
Stock Market Open Today News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स सुबह 9:19 बजे 267.66 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,528.84 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 85.90 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 18,042.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

जस्ट डायल के शेयरों में सोमवार को शेयर बाजार में आठ फीसदी का उछाल देखा गया. वहीं, डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में पांच फीसदी की गिरावट आई है. सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व 1.33 फीसदी की सबसे बड़ी तेजी में रहा. इसी तरह एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी और एचसीएल टेक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इनके अलावा टीसीएस, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, टेक महिंद्रा और विप्रो में भी ट्रेडिंग तेज गति से हो रही थी.
इन शेयरों में गिरावट रही
सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एनटीपीसी (एनटीपीसी), महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 18 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 18,056.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक रहने वाली है.
इसे भी पढ़ें – CG में दो साल की बच्ची के साथ रेप : दुकान मालिक की बेटी को लाने घर गया था युवक, अकेली देख बिगड़ी नीयत, अब सलाखों के पीछे आरोपी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक