रायपुर। सरकारी स्कूलों में बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से फण्ड इकट्टा करने की पहल रोटरी क्लब आफ रायपुर क्वीन के द्वारा की जा रही है, ताकि बच्चों को स्कूली शिक्षक ई लरनिंग क्लास के जरिये पढ़ा सके और बच्चों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा हासिल हो.

क्लब के द्वारा शासकीय स्कूलों के बच्चों को अच्छी क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए 40 ई क्लास रूम बनाने की योजना है, इसमें लगने वाले फण्ड का अर्जित करने के लिए लेटर टू गार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार 21 जनवरी को की गई है. इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष से लेकर 99 वर्ष तक के आयु वाले बच्चे, महिला व पुरुष सभी भाग ले सकेंगे.

प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को एक लेटर लिखना होगा जिसका टॉपिक है लेटर टू गार्ड नो गूगल मन की बात. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लेटर लिखने के लिए 200 रूपये का शुल्क लगेगा, इस आयोजन से प्राप्त होने वाले रकम से सरकारी स्कूलों में ई लरनिंग क्लास की स्थापना की जाएगी.

आईयें बच्चों की अच्छी शिक्षा, उनके भविष्य को सवारने की दिशा में उठाए गए इस कदम में आप हम सभी भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाए. प्रतियोगिता में भाग कैसे ले सकते हैं.

रोटरी क्लब आफ रायपुर क्वीन के नाम से वेबसाईट है, जिसमें प्रतिभागी 21 जनवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक लूटर टू गार्ड प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकेंगे. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए इस वेबसाईट से …………. फार्म भरना है और 200/- रूपये का शुल्क आनलाईन रोटरी क्लब आफ रायपुर क्वीन के खाते में जमा कराना होगा. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. उक्त नंबर ही प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की पहचान होगी. आपके द्वारा लिखी गई लेटर को जजों के पैनल के द्वारा खोला जाएगा. प्रतियोगिता में 2 लाख रूपये का ईनाम रखा गया है.

Letter to God * – a platform to express your feelings to the Almighty, alongside a pledge to serve a noble cause. The contribution amount will be used to build *e-classrooms for the deprived children.
What more !! Participants can win exciting prizes too 🥇🏆🏅 worth ₹2,00,000 …

Please mention my name in column REFERENCE while registering

What are you waiting for :
Click here to Register

http://rotaryqueensraipur.com/