रायपुर- छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवा दे रहे ऐसे कर्मचारी-अधिकारी जिन्होंने खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया है, अब उन्हें भी आउट आफ टर्न प्रमोशन मिल सकेगा. फिलहाल पुलिस महकमे में ऐसा कोई नियम नहीं था. डीजीपी डी एम अवस्थी ने पुलिस विभाग के भीतर खेल को बढ़ावा देने के लिहाज से यह नियम तैयार किया है. बकायदा एक कमेटी गठित की गई है, जो खेल संबंधी प्रकरणों में आउट आफ टर्न प्रमोशन दिए जाने की अनुशंसा करेगी.

इस कमेटी में खेल विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं. कमेटी के चेयरमेन खुद डीजीपी होंगे. साथ ही महकमे से एडीजी (प्रशासन), डीआईजी (प्रशासन) शामिल किए गए हैं. वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक भी कमेटी में सदस्य होंगे. पुलिस मुख्यालय के खेल अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा खेल विशेषज्ञ के रूप में कई  अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों को रखा गया है. खेल विशेषज्ञों में ओलंपिक संघ के सचिव गुरूचरण सिंह होरा, साईं सेंटर की प्रभारी गीता पंत, बाॅलीबाल खिलाड़ी साई राम जाखर, जूनियर भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच संजय मिश्रा, हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीडी करूपति, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे, अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्लेयर राजेंद्र प्रसाद और अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर खिलाड़ी कृष्णा साहू शामिल किये गये हैं।