अंबिकापुर। मकर संक्रांति के अवसर पर अंबिकापुर में पुलिस ने SLRM सेंटर की उन महिलाओं को पुलिस ने उच्च क्वालिटी के ग्लब्स वितरण किये जो सुबह से ही उठकर पूरे शहर का कचरा और गंदगी बिना ग्लब्स के उठाने मजबूर थे , कचरा उठाने वाली महिलायें जहाँ भी दिखीं वहां-वहां जाकर पुलिस ने उनको ग्लब्स पहनाया  .

स्वछता अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में पुरे देश में अंबिकापुर शहर का बड़ा ही नाम है ,कई पुरस्कार पा चुके अंबिकापुर ने नाम तो खूब कमाया पर जिन महिलाओं की बदौलत इतना सब कुछ हुआ. उनकी समस्या को जानने और समझने की कोशिश सम्बंधित विभाग ने नहीं किया. दरअसल डोर टू डोर जाकर कचरा एकत्र करने वाली महिलाओ के पास ग्लब्स नहीं थे.

जिससे उन्हें बीमारी की आशंका के साथ साथ ,कचरे में ब्लेड और कांच के टुकड़ों से चोट लगने का डर भी बना रहता था. इस विषय पर ध्यान देते हुए सरगुजा पुलिस ने कम्युनिटी पुलिस के तहत सरगुजा रेंज के आई जी हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक आर एस नायक के मार्गदर्शन में बिलकुल अनोखा प्रयास किया. सुबह से ही दो महिला पुलिस कर्मियों ने शहर में ढूंढ कर उन महिला बहनो को ग्लब्स पहनाया जो बिना ग्लब्स के काम कर रहीं थी.

इस मामले में नगर निगम की आयुक्त सूर्य किरण तिवारी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि महिलाओं को पहले भी ग्लव्स और मास्क दिए गए हैं. पर इन्हें पहनने की आदत नहीं है. चूँकि अब इस तरह की बात आई है तो ग्लव्स नही पहनने वालो को 2 रु का जुर्माना का प्रावधान किया है. उम्मीद है ऐसी समस्या अब नही आएगी.