जिला पुलिस गुरदासपुर अधीन आने वाले सभी 12 पुलिस स्टेशन इंचार्ज, 7 चौंकी इंचार्ज तथा 10 पी.सी.आर. के वाहनों को अब जी.पी.एस. सिस्टम से जोड़ दिया गया है ताकि इन सभी अधिकारियों की कार्यप्रणाली की पल-पल की जानकारी मिलती रहे। इस संबंधी जी.पी.एस. का कंट्रोल रूम पुलिस लाईन में बने कंट्रोल रूम में ही रहेगा तथा एक कर्मचारी इस संबंधी निगरानी करेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीश ओम प्रकाश ने बताया कि इन सभी अधिकारियों के वाहन अब देखरेख में रहेंगे तथा इन सभी की जानकारी मेरे मोबाईल पर भी रहेगी।

यदि किसी अधिकारी का सरकारी वाहन एक घंटा एक ही स्थान पर खड़ा पाया जाता है तो इस संबंधी उक्त अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इस तरह से अधिकारियों की मूवमैंट पर नजर रखी जा सकती है।


इसी तरह अब जिला पुलिस गुरदासपुर के सभी नाकों और विशेष कर अन्य जिलों के साथ लगती सीमा पर बने नाकों को स्मार्ट नाके बनाया गया है।

इन सभी नाकों पर सी.सी.टी.वी. सिस्टम के अतिरिक्त, बिजली से चलने वाले बोर्ड लगाए गए हैं चैकिंग की सारी रिकार्डिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय पुलिस कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी लम्बे समय की ड्यूटी के कारण मानसिक तनाव की है।

कर्मचारियों को तनाव के चलते कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। अभी तक पुलिस कर्मचारियों को पुलिस लाईन में बैठे डाक्टरों के पास अपना निरीक्षण करवाने के लिए जाना पड़ता है, पंरतु अब कार्यप्रणाली में परिवर्तन कर हमारे डाक्टर पुलिस स्टेशनों में जाकर पुलिस कर्मचारियों का निरीक्षण करेंगे तथा जरूरत अनुसार ईलाज करेंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनेगा रिसेप्शन काऊंटर


जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक रिसेप्शन काऊंटर स्थापित किया जा रहा है। एक तो वहां पर आने वाले लोगों को अपनी शिकायत कैसे लिखनी है उसकी जानकारी दी जाएगी वहीं उन्हें किस पुलिस अधिकारी के पास जाने की जरूरत है यह जानकारी दी जाएगी। इससे लोगों और पुलिस अधिकारियों के समय की बचत होगी और लोगों को राहत भी मिलेगी।

एल.ई.डी. पर दिखाई जाएगी हर पुलिस कर्मचारी की जानकारी


रिसेप्शन स्थल पर एक एल.ई.डी. लगाई जाएगी जिस पर यह सूचना दी जाएगी कि कौन-कौन सा अधिकारी डयूटी पर है तथा उसका कमरा नंबर क्या है। वहीं कौन-सा पुलिस अधिकारी छुट्टी पर या कहीं बाहर ड्यूटी पर गया है तथा कब वापस आएगा इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे लोगों को बिना कारण जिला पुलिस दफ्तर में अधिकारियों का इंतजार करने में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

पुलिस स्टेशनों में शुरू होगी मैस


उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशनों मे पुलिस कर्मचारियों के लिए मैस शुरू की जा रही है। सबसे पहले दीनानगर पुलिस स्टेशन में यह मैस शुरू की गई है ताकि पुलिस कर्मचारी वहां पर दोपहर तथा रात का खाना खा सकें। उसके बाद पुराना शाला पुलिस स्टेशन में एक मैस शुरु कर दी जाएगी तथा धीरे-धीरे सभी पुलिस स्टेशनों के यह मैस शुरू होगी। इसके साथ ही मोबाईल मैस शुरू की जाएगी ताकि नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को दोपहर तथा रात का खाना पंहुचाया जा सके।