शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया। घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां फीस जमा करने के लिए कहा गया, इस दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन समेत मोहल्लेवासियों ने हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं हंगामा बढ़ता देख हॉस्पिटल कर्मचारी ने पिस्टर तान दी। बंदूक तानते ही अस्पताल में खलबली मच गई। यह पूरी घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा नगर के पास चेतक ब्रिक पर तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचल दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां अस्पताल मैनेजमेंट ने इलाज करने से पहले फीस जमा करने के लिए कहा, तब तक घायल युवक अस्पताल के स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा। तत्काल फीस जमा नहीं करने से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: ASI लाइन अटैच, आरक्षक निलंबित: कंटेनर से करोड़ों के एप्पल मोबाइल हुए थे चोरी, मामला छिपाने और केस दर्ज नहीं करने पर हुई कार्रवाई

युवक की मौत के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं हंगामा बढ़ता देख हॉस्पिटल कर्मचारी ने पिस्टल तान दी। यह देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। किसी तरह से हंगामे को कंट्रोल किया।

ये भी पढ़ें: ‘नौकर’ हैं, ‘शाह’ बनने की कोशिश मत कीजिए’, MP की तहसीलदार ने प्रियंका गांधी को लेकर किया विवादास्पद  पोस्ट, कांग्रेस भड़की

इधर, युवक को कुचलने के बाद कार सवार सभी चार लोग फरार हो गए थे। जिसमें कुछ नाबालिग बताए जा रहे है। फिलहाल गोविंदपुरा थाना पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। कार के नंबर से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m