लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों ने पार्टी नेता कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल में प्रत्याशी सदफ जफर के नॉमिनेशन में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई.
बता दें, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट सदफ जफर को कांग्रेस ने लखनऊ मध्य (लखनऊ सेंट्रल) से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में टिकट दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सदफ जफर लखनऊ मध्य से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी.
बता दें कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को भी यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया हुआ है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था. मीडिया से मुखातिक होते हुए कन्हैया कुमार ने कहा था, “मैं कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वाइन कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग वो सिर्फ लोग नहीं है वो एक सोच हैं. वो इस देश की सत्ता पर न सिर्फ काबिज हुए हैं, इस देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, इसका मूल्य, इसका इतिहास, इसका वर्तमान और इसका भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं…हमने ये चुनाव किया है कि हम इस देश की सबसे पुरानी पार्टी, सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल होना चाहते हैं कि हमको लगता है और इस देश के लाखों लोगों को लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बचा तो ये देश नहीं बचेगा.”