Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान करकर रख दिया। दरअसल रविवार की रात लड्डू खाने के बाद भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना खुदवा थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

मृतक बच्चों की पहचान ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में दिव्यांशु (6 वर्ष) और अंशिका (8 माह) के रुप में की गई है। दरअसल देर शाम किसी शख्स ने दिव्यांशु को एक लड्डू खाने के लिए दिया था, जिसे खाने के बाद उसने अपनी बहन अंशिका को भी खिलाया था। लड्डू खाने के कुछ समय बाद अंशिका की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मौत के बाद घर में चिख पुकार मच गई। वहीं, बच्ची की मौत होने के कुछ देर बाद दिव्यांशु की हालत भी बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से आधी रात को उसकी भी मौत हो गई। कुछ ही घंटों में दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस लड्डू देने वाले व्यक्ति और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। दाउदनगर एसडीपीओ ने पीड़ित परिवार को जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा साजिश रचने का आरोप