Arrah News: आरा में शादी समारोह के बीच हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है, जहां बीते रविवार रात की है. मृत बच्चे की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है.
बच्चे ने बीच रास्ते में तोड़ा दम
घटना के बाद लोग जख्मी बालक को पटना लेकर जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चे के शव को रखकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ आवागमन ठप रहा.
शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
सड़क जाम की सूचना मिलने पर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
बच्चे के चचेरे दादा बबन सिंह ने बताया कि, वर्ष 2023 में एक दिसंबर को उनके चचेरे भाई रामायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी केस में वे 19 फरवरी को कोर्ट में गवाही देने के लिए गए थे. इसी केस में 11 मार्च को आशीष कुमार के पिता सिंटू कुमार की गवाही होनी है, जिसे लेकर आरोपी सिंटू कुमार के परिवार को धमकी दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि, रविवार की रात को गांव के ही पड़ोसी राम बच्चन की बेटी की बारात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगरुआं गांव से आई थी. इसमें सिंटू कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शामिल होने के लिए गए थे. जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इस फायरिंग में आशीष कुमार के सिर में गोली लगी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बबन सिंह ने बताया कि, आशीष कुमार को गोली लगने के बाद उसे आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जब परिजन आशीष को लेकर पटना लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.
बच्चे के चचेरे दादा बबन सिंह ने अपने भाई रामायण सिंह की हत्या में गवाही देने के कारण आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आशीष की मौत हर्ष फायरिंग में लापरवाही से गई है या फिर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें