अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा पंडित का चोला पहने एक ढोंगी बाबा ने घर से च्विंगम लेने जा रही 10 साल की मासूम को अपहरण कर घर के अंदर ले जाकर दुराचार का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे परिजन व स्थानीय लोगों ने ढोंगी बाबा के चंगुल से बच्ची को छुड़ाकर पुलिस के हवाले किया।

Lok Sabha Election 2024: सीधी में भाजपा लगा पाएगी चौका या कांग्रेस भुनाएगी नया मौका ? लोकसभा का नाम Sidhi, मगर सियासी डगर नहीं आसान

पीड़िता मासूम के परिजनों की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने आरोपी राम विशाल पंडित उर्फ भूरा महाराज के खिलाफ दुराचार के प्रयास के अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपी को न्यायालय पेश कर भेज दिया गया। यह पूरी घटना अमलाई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

MP के क्षेत्रों में नहीं पहुंचा पाया 5G नेटवर्क, 4G सुविधा के लिए भी महरूम हैं लोग

अमलाई थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास रहने वाले राम विशाल पंडित उर्फ भूरा महाराज ने अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बच्ची जो घर से दुकान च्विंगम लेने निकली थी, जिसे अकेला देख आरोपी ने बहला फुसला कर अपने घर ले गया। जंहा दरवाजा बंद कर मासूम के साथ दुराचार का प्रयास कर रहा था, तभी मासूम के परिजनों को घटना की जानकरी लगी और परिजन व पड़ोसी उसके घर जा पहुचे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष पति पर मारपीट के आरोप: असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर पीटा, कलमबंद हड़ताल पर नाराज कर्मचारी

वहीं दरवाजा बंद होने के कारण उसे खोलने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं खुला, जिस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर खोला और जो नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने आरोपी को अर्धनग्न अवस्था में ही पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता मासूम के परिजनों की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,354 (क)342 एवमं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

वहीं इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि एक बच्ची के साथ गलत काम करने के प्रयास की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H