अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल (Shahdol) में झाड़फूंक दगना कुप्रथा (evil practice) आज भी जारी है। शहडोल में निमोनिया (pneumonia) के इलाज के नाम पर मासूम बच्चों को गर्म सलाखों (Hot rod) से दागने के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के सिंहपुर कठौतिया गांव से सामने आया, जहां निमोनिया व सांस लेने में तकलीफ होने पर 3 माह की बीमार मासूम दुधमुंही बच्ची को अंधविश्वास के फेर में परिजनों ने एक दो बार नहीं बल्कि 51 बार गर्म सलाखों से पेट (stomach) में दागा। जिसके चलते बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल अस्पताल (Medical college hospital) शहडोल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत (died) हो गई।
जिले के सिंहपुर कठौतिया निवासी 3 माह की दुधमुंही बच्ची रुचिता कोल जन्म के बाद से ही बीमार चल रही थी। निमोनिया और धड़कन तेज चलने की समस्या हुई तो परिजनों ने इलाज के नाम पर बालिका को गर्म सलाखों से 51 बार दगवा दिया था। इसके बाद भी बच्ची के हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि गर्म सलाखों से दागने के चलते बच्ची और बीमार हो गई। हालत ज्यादा बिगड़ते देख परिजनों ने शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज में शिशु रोग विभाग की टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान बच्ची के देर रात मौत हो गई।
Read More: बड़ी खबरः इस्लाम नगर का नाम बदला, अब जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा, राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना
बता दें कि आदिवासी बाहुल्य जिले में दगना कुप्रथा जारी है। इलाज के नाम पर मासूम बच्चो को आज भी गांवों में गर्म लोहे से दागा जाता है। जिसके चलते पूर्व में कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लगातार दगना के मामले सामने आते जा रहे है। प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर दगना कुप्रथा को लेकर जन जागरूकता चलाया जा रहा, लेकिन इसका असर दिखाई नहीं पड रहा है। इस तरह के मामले गाहे बगाहे सामने आते रहते है। इस संबंध में कलेक्टर वन्दना वैद्य का कहना है सम्भवतः दगना से नहीं बल्कि निमोनिया से मौत हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक