अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम बदला गया है। इस्लामनगर का नाम बदलकर अब जगदीशपुर कर दिया गया है। इस संबंध में राजस्व विभाग ने अधिसूचना कर दी है। गृह मंत्रालय के पत्र का संसूचित अनापत्ति के अनुसरण के बाद राज्य शासन ने भोपाल जिले के ग्राम इस्लाम नगर का नाम परिवर्तित कर जगदीशपुर किया है। सरकारी फाइलों में 30 साल से नाम बदलने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार पहले हीनाम बदलने को लेकर एनओसी (NOC) जारी कर चुका है।

आखिर क्या थी जगदीशपुर की इस्लाम नगर बनने की कहानी

हलाली नदी के साथ दोस्त मुहम्मद खान का नाम जुड़ा हुआ है जिसने भोपाल का शहर बसाया था. दोस्त मुहम्मद एक अफगान था. सन् 1703 में वह मुगल सेना में भर्ती हुआ. बाद में वह मालवा यानी मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास इलाके का नायब बना. मुगल शासक औरंगजेब की मौत के बाद वह खुद को स्थापित करने लगा. आस-पास के राजपूत राजाओं को भी अपनी ओर मिलाने लगा.

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज आज दिल्ली में नये एमपी भवन का करेंगे उद्घाटन, राजधानी में दौड़ेंगी ई-बाइक, फिलहाल बारिश पर ब्रेक, खेलों इंडिया में आज से साइक्लिंग गेम्स

1715 में जगदीशपुर का राजा देवरा चौहान का बड़ा नाम हुआ. जगदीशपुर के नाम से इन्होंने अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया था. दोस्त मुहम्मद को इनसे डर था. इससे पहले कि बात बढ़े, दोस्‍त मोहम्‍मद ने देवरा चौहान को खबर भेजी कि दोस्ती कर लेते हैं. दोनों तरफ के 16-16 लोग जगदीशपुर में मिले. बेस नदी के किनारे टेंट डाला गया.

जब मुगलों के खिलाफ छोटे-छोटे राजा खड़े होने लगे और सैयद बंधु किंगमेकर बनने लगे तब वो उनके साथ हो गया. एक लड़ाई में उसने सैयद हुसैन अली खान बारहा की जान भी बचाई थी. इसके बाद जब सैयद बंधु मजबूत हुए तो इसने भी खूब फायदा उठाया. गोंड रानी कमलावती से भोपाल गांव लिया और इसे बसाने लगा. रानी के मरने के बाद उनके राज्य को भी मिला लिया.

Read More: जयवर्धन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी: कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति में किया गया शामिल

नदी के क‍िनारे कुछ देर बाद लंच हो रहा था. अचानक दोस्त मुहम्मद बाहर निकला और बोला कि पान खा के आता हूं. पान खाना हिंट था इनके सिपाहियों को जो वहां पहले से छपे हुए थे. कहते हैं कि बेस नदी, देवरा चौहान और उनके लोगों के खून से लाल हो गई. तभी इसका नाम पड़ा हलाली. जगदीशपुर का नाम इस्लामनगर कर दिया गया. यही इस्‍लाम नगर दोस्त मुहम्मद का नया ठिकाना बन गया.

Read More: ‘बिच्छू गैंग’ का आतंक: शराब पीकर बदमाश करते हैं लूटपाट और बच्चियों से छेड़छाड़, रहवासियों ने थाने में की शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus