हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर की एक मासूम बच्ची जिंदगी की जंग लड़ रही है. 2 साल 9 महीने की इस बच्ची को ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसमें उसकी मांसपेशियां तेजी से कमजोर होती जा रही हैं और अब वह चल भी नहीं पा रही है. हालत हर दिन बिगड़ती जा रही है और इलाज का खर्च किसी आम परिवार की क्षमता से बहुत ऊपर—करीब 9 करोड़ रुपये बताया गया है.

बच्ची की मां ने आंखों में आंसू लिए एक भावुक अपील की है. उन्होंने मध्यप्रदेश की लाडली बहनों से निवेदन करते हुए कहा “यदि हर लाडली बहन सिर्फ 10 रूपये भी मदद कर दे, तो मेरी बच्ची की जिंदगी बच सकती है.” परिवार अपनी पूरी सामर्थ्य लगा चुका है, लेकिन इलाज के लिए लगने वाली भारी रकम जुटा पाना उनके लिए लगभग असंभव है. हर बीतता दिन बच्ची के लिए और कठिन होता जा रहा है.

मां का कहना है कि उन्होंने अब सिर्फ जनता की मदद का सहारा लिया है—क्योंकि यही उनकी बेटी की आखिरी उम्मीद है. इस पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी रेड क्रॉस से मदद करने का आश्वासन दिया है.

इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर ने शहर वासियों से निवेदन किया है की सेवा सेतु एप के माध्यम से ऐसे लोगों की मदद की जा सकती है और वह सेवा सेतु एप के माध्यम से उनकी मदद कर सकते हैं.