लखनऊ के हजरतगंज पुलिस ने युवती को जबरन देह व्यापार में धकेलने के आरोप में होटल मालिक मैनेजर और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी होटल मालिक ने ऑनलाइन साइट की मदद से कोलकाता की युवती से संपर्क किया और नौकरी का झांसा देकर उसे लखनऊ बुलाया था। पीड़िता के थाने पहुंचने का पता चलते ही आरोपियों ने होटल में लगे सीसीटीवी का फुटेज डिलीट कर दिया था। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है।

एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लालबाग के खंदारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी, सीतापुर के संधना निवासी सिद्धू उर्फ सिद्ध प्रकाश और अयोध्या के रायपुर निवासी सुधांशु उर्फ वीर हैं। रोहित लालबाग में स्थित प्रेम होटल के मालिक है, दीपू मैनेजर, जबकि सुधांशु और सिद्धू वहां काम करते हैं।

आरोपी रोहित ने एक ऑनलाइन साइट की मदद से युवती से संपर्क कर नौकरी देने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था। कानपुर की एक सहेली के साथ युवती मंगलवार को लखनऊ पहुंची थी। आरोप है कि जहां रोहित समेत चारों ने उसे देह व्यापार में धकेलना चाहा। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी युवती हजरतगंज थाने पहुंची थी।

एसीपी ने बताया कि युवती के आरोपों के आधार पर पुलिस जांच के लिए प्रेम होटल पहुंची। छानबीन के दौरान मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक का फुटेज गायब था। मामला पुलिस तक पहुंचने की भनक लगते ही मालिक रोहित पहले ही फरार हो गया था। शक के आधार पर दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने अपना जुर्म और फुटेज डिलीट करने की बात कबूल कर ली थी।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक