लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट हादसे पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. सीएम योगी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है. इस पूरे हादसे की 3 सदस्यीय समिति जांच करेगी.
इसे भी पढ़ें- Lucknow Building Collapse Update: DGP डीएस चौहान बोले- फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जांच समिति में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, JCP पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर PWD लखनऊ शामिल हैं. ये समिति हादसे की वजह जांच कर एक हफ्ते में शासन को अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी हादसे के ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित करेगी. जिसके बाद शासन-प्रशासन जिम्मेदारों पर आगे की कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें- Lucknow Building Collapse Update : NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी और लोगों के फसें होने की आशंका
गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसनगंज रोड पर अलाया अपार्टमेंट ताश के पत्ते की तरह ढह गया. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है, बिल्डिंग का मलबा हटाया जा रहा है, बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी बताई जा रही है. घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. ड्रिल मशीन से काट कर निकालने का प्रयास जारी है. अभी और लोगों के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक