दिल्‍ली. नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत INS Vikramaditya पर आग लग गई है. वक्त रहते इस आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग मामूली थी और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. आग सेलर्स के कमरे में लगी थी. घटना के बाद नौ सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जिस समय युद्धपोत में आग लगी थी उस वक्त आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के करवार हार्वर पर खड़ी थी. यह विमान वाहक पोत बंदरगाह में है.

इसे भी पढ़ें- Kirron Kher के निधन की उड़ी अफवाह, Anupam Kher ने ट्वीट कर कहा…

सुरक्षित हैं सभी कर्मचारी 

मिली जानकारी के मुताबिक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस घटना में युद्धपोत पर तैनात सभी सदस्य सुरक्षित हैं. युद्धपोत INS Vikramaditya पर आग लगने की जानकारी ड्यूटी स्टाफ ने दी है. ड्यूटी के दौरान एक स्टाफ ने धुंआ निकलता देखा जिसके बाद उसने तुरंत अपने अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक जिस हिस्से में आग लगी थी उस हिस्से में नाविकों (जवानों) के आवास हैं.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं. बयान में कहा गया है, ”ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में ते देखा.”

Read this- Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals

नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.”