मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) के बाद अब एक और एक्टर के किडनैपिंग की खबर सामने आई है. बीते मंगलवार की शाम को स्त्री 2 फेम एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) की किडनैपिंग हो गई थी. जिसके बाद कॉमेडियन्स की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब उनकी किडनैपिंग की इनसाइड स्टोरी सामने आई है. मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के दोस्त ने खुलासा किया है कि उनको तकरीबन 12 घंटे तक टॉर्चर किया गया है.

12 घंटे तक बंधक बना किया टॉर्चर

बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव (Shivam Yadav) ने खुलासा किया है कि एक्टर का अपहरण कर लिया गया है और किडनैपर्स ने फिरौती मांगी है. ये घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है. जब मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) मेरठ में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर जो गाड़ी मुश्ताक को लेने आई वो उन्हें मेरठ के बजाय दिल्ली के बाहरी इलाकों की तरफ ले गई. वहीं किडनैपर्स ने मुश्ताक को बंधक बना 12 घंटे तक टॉर्चर किया. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

1 करोड़ की मांगी फिरौती

मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के दोस्त और बिजनेस पार्टनर शिवम यादव (Shivam Yadav) ने बताया है कि ये सब एक साजिश के तहत हुआ है. उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे एक्टर को छोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग की है. जब वह पैसे देने में असमर्थ रहे, तो उनके और उनके बेटों के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

अब कैसे हैं मुश्ताक?

शिवम यादव (Shivam Yadav) ने आगे बताया कि 20 नवंबर को इवेंट के आयोजकों ने मुश्ताक को एडवांस पैसे दिए थे साथ ही फ्लाइट टिकट भी भेजी थी. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका किडनैप ही हो गया. शिवम ने आगे बताया कि मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर की जानकारी और एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत मौजूद हैं. हमने एक्टर की तरफ से बिजनौर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं मुश्ताक फिलहाल ठीक हैं, लेकिन इस घटना से वह काफी सदमे में हैं. जल्द ही वह मीडिया के सामने आपबीती शेयर करेंगे.