रायपुर- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निमार्णाधीन सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक करेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, नई दिल्ली  के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत माह सितम्बर में गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारियों ने आज यहां बताया कि धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कोरिया और सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। वे कानपुर, उत्तरप्रदेश से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर-09335250418 है। माधव सक्सेना बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले का दौरा करेंगे। वे लखनऊ,उत्तरप्रदेश से आएंगे। उनका मोबाइल नम्बर-3415104688 है। खालिद मुजफ्फर महासमुन्द और गरियाबंद जिले का दौरा करेंगे। वे श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर-09419019311 है।

इसी प्रकार प्रमोद कुमार बलरामपुर और सरगुजा जिले का दौरा करेंगे। वे गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर- 09415255465 है। प्रमोद कुमार गोयल कवर्धा और राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। वे लखनऊ, उत्तरप्रदेश से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर-09415151117 है। देवराज चौधरी कांकेर और नारायणपुर जिले का दौरा करेंगे। वे कांग्रा, हिमाचल प्रदेश से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर-09418051432 है। इसी प्रकार आलोक विश्नोई बस्तर और दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे। वे वाराणसी, उत्तरप्रदेश से आएंगे। उनका मोबाईल नम्बर-09415224925 है।