रायपुर. दुर्ग रेंज,पुलिस महानिरीक्षक जी.पी.सिंह अपने दो दिन के प्रवास पर बालोद में थे. यहां वे वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने महामाया,डौण्डी-लोहारा एवं राजहरा के थानों का निरीक्षण किया. इसके बाद आज सुबह उन्होंने पुलिस लाईन में जनरल परेड, एमटी एवं किट परेड का भी निरीक्षण किया. साथ ही अच्छी वेषभूषा एवं उन्नत किट प्रदर्शन करने वाले जवानों को उत्साहवर्धन स्वरूप से पुरूस्कृत भी किया.
इसके अलावा महानिरीक्षक ने बालोद में अजाक थाना का उद्घाटन भी किया. बता दें कि अभी ये थाना अस्थायी भवन से संचालित किया जाएगा. नए भवन निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और जल्दी ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त जी.पी.सिंह ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं और गुजारिश सुनने के लिए दरबार भी लगाया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों से लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं. पुलिस सेवा की विशेषता व हमें इसी प्रकार से अनुशासित रहकर कार्य करके दिखाना है. यहां उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में लगभग 80 प्रतिशत आरक्षक और प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारी हैं जो पुलिस विभाग की रीढ़ हैं. आगे उन्होंने कार्यप्रणाली एवं क्षमता को बेहतर बनाने के लिए पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए.
आगे उन्होंने कहा अपराध की रोकथाम के संबंध में जोर देते हुए सिंह ने कहा कि पुलिस को रिएक्टिव नहीं बल्कि प्रोएक्टिव पुलिसिंग करना चाहिए. उन्होंने कहा आमजनता का भरोसा हासिल करने के लिए आम लोगों से मधुर संबंध बनाने की अपील की. आगामी चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए छोटे से छोटे मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करने व घटना होने की संभावनाओं पर प्रिवेंटिव एंड विसीबल एक्शन करने की बात कही है.