कुशीनगर. हाटा पुलिस ने पडरौना कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर और तुर्कपट्टी थाने में तैनात हेडकांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि हाटा में बतौर एसआई तैनात इंस्पेक्टर ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे की विवेचना में एक महिला से उसके बेटे का नाम निकालने के लिए पांच लाख रुपए मांगे थे.

महिला ने इंस्पेक्टर के खास तुर्कपट्टी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल को दो लाख रुपये दिए, लेकिन पांच लाख की जिद पर अड़े इंस्पेक्टर ने महिला के बेटे को जेल भेज दिया. रुपए वापस नहीं करने पर महिला ने डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. हाटा के ढाढ़ा खुर्द निवासी मीरा देवी पत्नी कन्हैया मद्धेशिया ने डीजीपी को तहरीर दी कि उसके लड़के धीरज और सितू के खिलाफ हाटा कोतवाली में हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज था. उस समय कोतवाली में तैनात दारोगा भिक्खू राय केस के विवेचक थे, जो इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने के बाद अभी में पडरौना कोतवाली में हैं.

इसे भी पढ़ें – हैवान पति ने पत्नी को जिंदा काट डाला, कुल्हाड़ी से मारता रहा जालिम, मां को बचाने के लिए चिल्लाता रहा मासूम बेटा, फिर भी नहीं पसीजा दिल

आरोप है कि उन्होंने छोटे लड़के सितू का मुकदमे से नाम निकालने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड की. महिला का कहना है कि हाटा में एसआई के रूप में तैनाती के दौरान भिक्खू राय ने उससे कहा था कि रुपए वह डायरेक्ट नहीं लेते हैं. इसके लिए तुर्कपट्टी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल श्रीकिशुन सिंह को तुम्हारे घर भेजूंगा, उन्हीं को दे देना. पिछले 6 अगस्त 2021 को दिन में बिना वर्दी पहने तुर्कपट्टी थाने के हेड कांस्टेबल उसके घर पहुंचे. उसने दो लाख रुपए उनके हाथ में दे दिए. जब दूसरे दिन सुबह थाने पर जाकर दारोगा भिक्खू राय से मिली तो वह भड़क गए. पांच लाख न मिलने पर उन्होंने उसके लड़के को जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – इंस्पेक्टर ने महिला को दी गंदी-गंदी गालियां, सोशल मीडिया पर Video वायरल होने के बाद लाइन अटैच

रुपए वापसी के लिए वह दौड़ती रही. इसी बीच बीती 19 फरवरी को कसया दीवानी कचहरी गेट पर दरोगा से मुलाकात हुई. वहां भी रुपये वापस करने के लिए उसने उनसे बहुत अनुरोध किया, लेकिन वह धमकी देते हुए निकल गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की. अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार की रात हाटा कोतवाली पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर एवं हेडकांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक