रायपुर। राजधानी के टांटीबंध स्थित हीरापुर प्रेरणा दृष्टिबाधित दिव्यांग बालिका आवास गृह को खेलकूद की गतिविधियों के लिए 6 हजार वर्गफुट भूमि आबंटित किया गया है. इस आबंटन के बाद नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संस्था ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा का आभार जताया है. क्योंकि जुनेजा के प्रयास से ही जमीन मिला है.
इसके साथ ही रायपुर नगर के सभी वर्गों ने हाऊसिंग बोर्ड की इस पहल का स्वागत करते हुए बोर्ड का धन्यवाद दिया है. साथ ही संस्था के सभी पदाधिकारियों ने भी कुलदीप जुनेजा हृदय से आभार व्यक्त किया है. बता दें कि इस जमीन पर अभी तक असामाजिक तत्व नशा कर उत्पात करते थे.
दरअसल हीरापुर प्रेरणा दृष्टिबाधित दिव्यांग बालिका आवास गृह लंबे समय से बच्चियों के लिए हॉस्टल के पास ही खेलकूद की गतिविधियों के लिए जमीन आंबटन करने का आग्रह कर रहा था. कुलदीप जुनेजा के हस्ताक्षेप के बाद हॉस्टल से लगे 6 हजार वर्गफुट भूमि का अस्थाई आबंटन किया गया है.