Navi Mumbai Kidnapping Case: सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. 10 वीं में पढ़ने वाले 15 साल के लड़के को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला, फिर उनकी बातें होने लगीं, धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उसे उससे प्यार हो गया। उसने उसे मिलने के लिए बुलाया, वह कैब लेकर उससे मिलने चला गया, लेकिन कैब से उतरने के बाद उसे किडनैप कर लिया गया। किशोर तय जगह पर कैब से पहुंचा. जैसे ही वह वहां पहुंचा, चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और एक रिहायशी इमारत के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.
नवी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया के जरिए 15 साल के किशोर को फंसाकर उसका अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, खुद को युवती के रूप में पेश कर किशोर से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसे बातों में फंसा लिया. इसके बाद उसे मिलने के बहाने बुलाया. जब किशोर मिलने आया तो चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. दबाव बनाने के लिए उन्होंने वॉट्सएप पर वॉइस मैसेज भी भेजा.
लड़के को किडनैप करने के बाद आरोपियों ने लड़के के परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। लड़के को किडनैप कर लिया गया है। उसे 20 लाख रुपये की मांग की। मैसेज सुनकर लड़के के माता-पिता कर गए, वे तुरंत स्वाले पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वह कैब मिली जिसमें लड़का गया था। फिर उन्होंने ड्राइवर से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस की एक टीम नंदिवली पहुंची और सावधानी से कार्रवाई करते हुए लड़के को बचा लिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया प्रदीप कुमार जायसवाल (उम्र 24), विशाल पासी (उम्र 191, बंदन भौर्य (उम्र 19) और सत्यम यादव (उम्र 19) कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


