सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ कंटेंट शेयर और उसे सेव भी कर सकेंगे. इंस्टाग्राम का ये फीचर पहले केवल सिंगल यूजर्स के लिए था. इस फीचर का नाम कोलैबोरेटिव कलेक्शन है.

इस फीचर को रोलआउट करते हुए इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि इंस्टाग्राम पर कलेक्शन मेरे फेवरेट फीचर्स में से एक है, क्योंकि हम इसकी मदद से अपने दोस्तों के साथ कलेक्शन्स बना सकते हैं. यह सुविधा एक बुकमार्किंग के विस्तार की तरह है, जो यूजर्स को बाद में आसान एक्सेस देने के लिए सहेजी गई पोस्ट को व्यवस्थित करने की अनुमति देती है.

Instagram Collaborative Collections Feature

Instagram द्वारा लॉन्च किया गया नया Collaborative Collections फीचर दोस्तों और परिवार वालों के साथ बनाए गए एक ग्रुप के जैसा है. इसमें आप सभी मीडिया फाइल को एक-साथ एक जगह पर सेव करके रख सकते हैं. इसी तरह, इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ या उनके बिना कस्टम कलेक्शन करने की सुविधा देता है.

कैसे करें इस्तेमाल

अब जब यूजर फीड पर या डीएम से कंटेंट को सहेजते हैं तो उन्हें कॉलेबरेटिव कलेक्शन बनाने के लिए एक नया विकल्प दिखाई देगा. वहां से यूजर कलेक्शन को एक कस्टम नाम दे सकते हैं और उस विशेष संग्रह को दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. एक बार जब दोस्तों का समूह इसे पा लेता है, तो वे इसके में रील्स, एक्सप्लोर, फीड और डीएम से भी कंटेंट जोड़ना शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –