Instagram Reels AI Dubbing: टेक डेस्क. Meta लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आ रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंटेंट को अपनी भाषा में समझ सकें और क्रिएटर्स का वीडियो ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचे. इसी दिशा में कंपनी ने अब Instagram और Facebook पर एक बड़ा अपडेट जारी किया है, अब Reels को हिंदी समेत कई भाषाओं में डब किया जा सकेगा.

Also Read This: शहबाज शरीफ का टूट गया सपना : पाकिस्तान को नहीं मिलेगी AIM-120 मिसाइल, अमेरिकी दूतावास ने किया खंडन

Instagram Reels AI Dubbing
Instagram Reels AI Dubbing

AI से होगा रियल-टाइम वॉयस ट्रांसलेशन

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने खुद Instagram पर इस फीचर की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अब कंपनी का AI सिस्टम रियल टाइम में वीडियो की भाषा बदलने और आवाज को उसी टोन में दूसरी भाषा में डब करने की क्षमता रखता है.

Instagram के हेड Adam Mosseri ने एक डेमो वीडियो के जरिए यह दिखाया कि कैसे Meta का AI टूल किसी Reels को तुरंत हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाओं में बदल देता है. खास बात यह है कि इसमें आवाज और एक्सप्रेशन दोनों नैचुरल लगते हैं, जिससे दर्शक को ट्रांसलेशन का एहसास ही नहीं होता.

Also Read This: Lamborghini ने दिखाई भविष्य की झलक! Manifesto Concept में झलकी क्लासिक पहचान और फ्यूचर डिजाइन का जलवा

AI कैसे करता है काम (Instagram Reels AI Dubbing)

AI-पावर्ड यह डबिंग टूल क्रिएटर की आवाज, टोन और बोलने की शैली (voice & tone) को पहचानता है और फिर चुनी हुई भाषा में उसी के अनुसार ट्रांसलेट करता है.

इस फीचर में एक लिप-सिंक (Lip Sync) विकल्प भी है, जो वीडियो में क्रिएटर के होंठों की मूवमेंट को ट्रांसलेटेड ऑडियो के साथ मैच करता है. इससे वीडियो देखने का अनुभव और भी रियल और प्रोफेशनल लगता है.

कौन कर पाएगा इस फीचर का इस्तेमाल (Instagram Reels AI Dubbing)

Meta ने बताया कि यह फीचर फिलहाल उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास पब्लिक अकाउंट है या जिनके 1,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ऐसे यूजर्स को रील अपलोड करते समय ‘Translate your voice with Meta AI’ का ऑप्शन दिखाई देगा. क्रिएटर अपनी पसंद की भाषा (Target Language) चुन सकते हैं, उसका प्रीव्यू देखकर परिणाम पसंद आने पर वीडियो पब्लिश कर सकते हैं.

Also Read This: OnePlus का धमाका! सिर्फ ₹999 में लॉन्च किया नया Type-C वायर्ड ईयरफोन, प्रीमियम साउंड के साथ बजट में धूम मचाने को तैयार

Meta रखेगा पूरी पारदर्शिता (Instagram Reels AI Dubbing)

यूजर्स को यह भी बताया गया है कि हर डब किए गए वीडियो पर ‘Translated with Meta AI’ का लेबल दिखेगा, ताकि दर्शकों को पता चल सके कि यह वीडियो AI की मदद से ट्रांसलेट किया गया है.

अगर कोई यूजर वीडियो को उसके मूल रूप में देखना चाहता है, तो वह तीन डॉट मेन्यू में जाकर Audio and Language > Do not translate ऑप्शन चुन सकता है.

Instagram का नया इंटरएक्टिव Map फीचर

Meta ने इसी के साथ भारत में एक और खास अपडेट जारी किया है, Instagram का इंटरएक्टिव Map फीचर. इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने आसपास के पोस्ट, Reels और Stories लोकेशन के आधार पर देख और शेयर कर सकते हैं.

यूजर्स चाहें तो सेलेक्टिव लोकेशन शेयरिंग कर सकते हैं, जिससे सिर्फ चुने हुए लोग ही उनकी लोकेशन देख सकें. कंपनी ने इसमें टीन्स के लिए पैरेंटल कंट्रोल्स और प्राइवेसी इंडिकेटर्स भी जोड़े हैं, ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे.

Map पर यूजर्स 24 घंटे तक आसपास का कंटेंट देख सकते हैं, जिससे रियल-टाइम डिस्कवरी के साथ प्राइवेसी का संतुलन बना रहता है.

Meta का यह कदम क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. अब भाषा की दीवार टूट जाएगी और भारत जैसे बहुभाषी देश में Reels बनाना और देखना दोनों और आसान हो जाएगा. AI डबिंग और रियल-टाइम ट्रांसलेशन से न सिर्फ कंटेंट की पहुंच बढ़ेगी बल्कि दर्शकों को अपनी भाषा में मनोरंजन का और बेहतर अनुभव मिलेगा.

Also Read This: No Console, No Download: सिर्फ ₹48 में Jio Cloud Gaming देगा कंसोल जैसा मजा!