रायपुर. विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर एक और तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कांग्रेस को नसीहत दी है कि वो विकास खोजो यात्रा के बजाए विकास करना सीखो यात्रा निकाले. और राहुल गांधी चाहें तो उनके विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री रमन सिंह लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. आज विकास यात्रा की शुरुआत करते वक्त भी उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. ट्विटर पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है.