रायपुर. एक अदाकारा की आंख मार कर मुस्कुराने के वीडियो पर देश की लाखो जनता ने एक दिन में ही उसे फॉलो ओर पसंद करके उसे सुपर स्टार बना दिया. लेकिन देश की सरहद पर देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए देश की जनता ओर युवाओ के पास समय ही नही है. यह कहना पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन का.

पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन नितिन भंसाली ने इन दिनों एक अदाकारा द्वारा आंख मार कर मुस्कुराने वाले वीडियो को 1 दिन के अंदर ही सोशल मीडिया में देश की लाखों जनता और युवाओ द्वारा उसे फॉलो ओर पसंद किए जाने वाली बात पर तंज कसते हुए कहा है, कि देश की जनता और युवाओ के पास सोशल मीडिया में इस प्रकार के वीडियो देखने पसंद ओर शेयर करने के लिए पूरा समय है. रातो रात देश की जनता ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से इस अनजान अदाकारा को सुपर स्टार बना दिया.

लेकिन देश की सरहद पर देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले रियल लाइफ के हीरो वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने ओर उनके परिवार के सदस्यों की सुध लेने ओर कई बार उनकी उपेक्षा किये जाने वाली घटनाओं के विरोध कर उनको न्याय दिलाने लिए उनके पास समय नही है. PISF के चैयरमेन नितिन भंसाली ने देश की जनता और इस देश के भविष्य देश के युवाओ से यह अपील है कि वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे ओर अपने कीमती समय में से कुछ समय देशहित के लिए भी सोचे.