गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद रामचरितमानस को लेकर बवाल मचा हुआ हुआ है. इस बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने इस विवाद की आग को हवा दे दी है. आजाद ने कहा कि कुछ पंक्तियों से समाज का बड़ा वर्ग अपमान महसूस कर रहा है. सरकार को इन पंक्तियों को इस महाकाव्य से निकाल देना चाहिए.

चंद्रशेखर आजाद सोमवार को गोरखपुर पहुंचने के बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार से कुछ मांगे रख रही है. जाति आधारित जनगणना कराई जाए. जिससे जाति की आबादी के आधार पर आरक्षण का लाभ मिले. ठेकेदारी में आरक्षण को लागू किया जाए. आदिवासियों और दलितों को पहले दी गई जमीनों को वापस न लिया जाए. अति पिछड़ी जातियों के लिए 15 फीसदी का अतिरिक्त आरक्षण दिया जाए.

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद बोले- PM मोदी चुनाव में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को हिंदू कहते हैं, अब मोहन भागवत के कहने पर…

13 फरवरी को हर जिला मुख्यालय पर होगा आंदोलन

आजाद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनेगी तो हर जिला मुख्यालय पर मजबूरन आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 13 फरवरी को हर जिला मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी आंदोलन करेगी. अगले एक महीने तक सुनवाई नहीं होती है, तो विधानसभा का घेराव भी करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक