रायपुर। लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में रायपुर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल और कट्टा बरामद किया है.
गिरफ्तार किए गए गिरोह ने ही पिछले साल 10 दिसंबर को राजधानी के आरंग क्षेत्र में बीपीसीएल के पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार गैंग का मास्टर माइंड मुस्लिम अंसारी है जो गैंग के सदस्यों को ट्रक में लेकर चलता है.
आरोपी पेट्रोल पंपों में डीजल भरवाने के नाम पर पहले रेकी करते थे और किराए में कार लेकर ड्रायवर को बंधक बना लेते थे. जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर कार और ड्रायवर को छोड़कर फरार हो जाते थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों के ऊपर झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी पेट्रोल पंप में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
क्राइम ब्रांच की टीम जिस दौरान झारखंड में आरोपियों की पतासाजी कर रही थी उसी दौरान उन्हें मुखबीरों से पता चला कि गैंग एक बार फिर डकैती के लिए महाराष्ट्र के लिए निकले हैं. सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे में टीम तैनात किया और वेस्ट बंगाल की एक ट्रक को रोका गया जिसमें सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 1 कट्टा, मैग्जीन और 29 हजार रुपए बरामद किया है.