हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी ट्रेन को रोककर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों को कई राज्यों की पुलिस खोज रही थी. एमपी, गुजरात और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया है. जिनके पास से लूटा हुआ माल भी जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें ः मिड-डे मील पर ‘नाथ’ ने ‘शिव’ को घेरा, कहा- सरकार बच्चों के रोज के भोजन को भी आपदा में कोई उत्सव मनाकर ही देगी
दरअसल, पकड़े गए बदमाश हरियाणा की सांसी गैंग के लुटेरे हैं, जो अपने ही अंदाज में ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े होते थे. गैंग के चारों आरोपी हरियाणा के टोहनी गांव के रहने वाले है.. जिनके नाम दीपक, राहुल, सन्नी और छोटू बताया जा रहा है. सभी आरोपी ज्यादातर ट्रेन के ऐसी कोच को निशाना बनाते थे, और सिर्फ सोने चांदी के जेवरात और नगद राशि को ही लूटते थे. बाकी सामान वो घटना स्थल के आसपास छोड़ देते थे.
इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट की बैठकों पर कांग्रेस का निशाना, पूर्व मंत्री ने कहा- शिवराज सिंह असहाय CM बन गए हैं
रेलवे पुलिस की एसपी किरणलता कतेकर ने बताया कि लुटेरे सिग्नल में तकनीकी रूप छेड़छाड़ कर ट्रेन को रोककर वारदात को अंजाम देते थे. हाल ही में आरोपियों ने बड़ौदा में घटना को अंजाम दिया था. जहां हैदराबाद-जयपुर ट्रेन के डिब्बे में घुसकर उन्होंने लूट की और बाद में वो ग्वालियर भिंड ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल हुए. उन्होंने बताया कि उसके बाद मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर एक शख्स का नम्बर ट्रैक किया. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ौदा ले जाया गया. जहां से उन्हें इंदौर लाया जाएगा. वहीं वीडियो फुटेज और जानकारियों के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः हिट एंड रन मामला : SI को पीछे से टक्कर मारने वाला फरार रईसजादा गिरफ्तार, 200 मीटर तक ले गया था घसीटते
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक