हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। साथ ही इन्हें हथियार की बिक्री करने वाले रौशन सिकलीगर को भी पुलिस ने पकड़ा है।

EVM की सुरक्षा पर सवाल ! परिणाम से पहले बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, 3 दिसंबर को किसकी बनेगी सरकार ?

मेनगांव थाने की जैतापुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्य प्रदेश के पुणे से हथियार खरीदने पहुंचे हुए थे। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि करीब 1 लाख 18 हजार 400 रूपये के अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी रोशन सिकलीगर, विनायक जाधव और कुणाल राजपूत पुणे के रहने वाले हैं। 

Special Report: ‘रिजल्ट का इंतजार…नेताओं का दिखा अलग किरदार’, कोई कर रहा सफाई, तो कोई खेल रहा कैरम और बैडमिंटन

पुलिस को हथियार की डील करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद आज खंडवा रोड पर आईटीआई के पास हथियार की डिलिंग करते हुए आरोपियों को धरदबौचा गया। साथ ही हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पुलिस अवैध हथियार की खरीदी-बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी धड़ल्ले से हथियारों की बिक्री की जा रही है। आलम यह है कि अवैध हथियार खरीदने तस्कर अब दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश में आ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus