र्ण मिश्र, ग्वालियर. 3 दिसम्बर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं और इन नतीजों का इंतजार बड़ी मुश्किल से कट रहा है. खासकर उनके लिए ये इंतजार बहुत कठिन है, जो चुनावी मैदान में उतरे हैं. मध्य प्रदेश में मतदान के बाद इसकी बानगी भी देखने के लिए मिल रही है. प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार ग्वालियर की सीट के भाजपा प्रत्याशी व ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और उनके सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के लिए इंतज़ार के ये दिन रात काटे- नही कर रहे है. पढ़िए खास रिपोर्ट… दोनों नेता कैसे बिता रहे इंतज़ार की घड़ियां…

ग्वालियर चंबल अंचल में 17 को मतदान खत्म होने के 16 दिन बाद 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी, लेकिन चुनाव लड़ने वालों के लिए इस वक्त का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार ग्वालियर विधानसभा सीट पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और कांग्रेस के सुनील शर्मा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भी इंतजार की घड़ियां काटना मुश्किल हो रहा है.

5 राज्यों में किसकी सरकार ? 3 दिसंबर सुबह 6 बजे से लगातार: नतीजों पर सबसे सही और सटीक पल-पल की अपडेट सिर्फ Lalluram.com पर

कांग्रेस प्रत्याशी खेल रहे कैरम और बैडमिंटन

16 दिन का वक्त बिताने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा सुबह बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं, शाम को बगीचे में पहुंच जाते हैं, तो दिन में अपने समर्थकों के साथ बैडमिंटन खेलकर वक्त बिता रहे हैं. सुनील शर्मा के मुताबिक इंतज़ार के दिन काटना मुश्किल तो है लेकिन जीत कांग्रेस की होगी.

बीजेपी प्रत्याशी कर रहे सफाई

ग्वालियर विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर तो भाग दौड़ में बीमार पड़ गए. कुछ दिन आराम करने के बाद उनके लिए भी वक्त गुजारना भारी पड़ रहा है. अब ऊर्जा मंत्री तोमर कभी अपने साथी और समर्थकों के साथ जाकर चाय पीने बैठ जाते हैं तो कभी अस्पताल में झाड़ू लगाते नजर आते हैं तो कभी गंदा टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार बनने पर इस दुकान पर मुफ्त में मिलेगी चाय: सुबह 7 से 3 बजे तक फ्री का ऑफर, 4 दिसंबर को रहेगी ये खास व्यवस्था…

तोमर अपनी मां बहन को वक्त दे रहे हैं तो उनकी पत्नी के बीमार होने पर कभी रात अस्पताल में भी कट रही है. ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि उन्होंने तो परीक्षा में जो लिखना था लिख दिया है, उन्होंने पांच साल सेवा की है इसलिए रिजल्ट भी अच्छा आएगा.

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद जहां अब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे, इसको लेकर प्रत्याशियों के लिए यह इंतजार का वक्त काटना मुश्किल हो रहा है तो वहीं जनता के बीच भी इस बात की उत्सुकता है कि आखिरकार 3 दिसंबर को किसकी किस्मत चमकेगी और किसकी सरकार बनेगी.

मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus