Interarch Building IPO : इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा. निवेशक 21 अगस्त तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ मूल्य के 2,222,222 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹400.29 करोड़ मूल्य के 4,447,630 शेयर बेच रहे हैं.

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹850-₹900 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 16 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹900 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,400 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 208 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹187,200 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.