हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के नालगौंडा के मिरयालगुडा परिसर के एक सास की कहानी सुनकर आप भी अचंभित हो जाएंगे. एक वृद्ध महिला की बहुओं ने उसे इतना सताया कि वह भीख मांगने पर मजबूर हो गई. पर यह वृद्ध महिला भीख मांगते मांगते इतनी अमीर हो गई कि उसके बारे मे सुनकर सभी चौंक गए. भीख मांगकर यह महिला लखपति बन गई.

इस वृद्ध महिला का नाम पेंतम्मा है. इनके दो बेटे हैं. ये वृद्ध महिला पति के निधन के बाद अपने बेटों पर ही पूरी तरह निर्भर थी. उसके पास थोड़ी जमीन भी थी, जिसे बेचने पर उसे दो लाख रुपए मिले थे. उसमें से एक लाख उसने अपने बेटों को दिए थे, तो बचे हुए एक लाख अपने पास ही रखे थे. उसके दो बेटों में से एक बेटा कुछ दिनों के बाद मर गया तो दूसरा लड़का भी घर छोडकर भाग गया. इसके बाद दोनों बेटों के पत्नियों ने अपनी सास को सताना शुरू किया. दोनों बहुओं ने अपनी वृद्ध सास की उपेक्षा करना शुरू कर दिया. जिस की वजह से वह भूखी रहने लगी. बहुओं के इस व्यवहार से वह ऊब गई थी. जिसके बाद एक दिन उसने अपना घर छोड़ दिया और वह हैदराबाद आ गई.

हैदराबाद आने के बाद भूखा नहीं रहना है ऐसा सोचकर उसने भीख मांगना शुरू किया. रोज वह भीख मांगती थी और अपना गुजारा करती थी पर एक दिन पुलिस ने किसी पूछताछ अभियान में उसकी जांच की. उस वक्त पुलिस को जो देखने को मिला वह देख कर वे भी सन्न रह गए.

पुलिस को पेंतम्मा के पास से पूरे 2 लाख 34 हजार रुपए मिले. उसके साथ ही उसके पास से एक सोने की चेन और कुछ चांदी के जेवर मिले.जब पुलिस ने उसकी पूरी जांच की तो उसने आपबीती पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने भी उसकी पूरी मदद की. पुलिस ने पेंतम्मा को सबसे पहले एक बैंक अकाउंट ओपन करवाया. जिसमें उसके सारे पैसे भी जमा कर दिए गए. फिर उसे पुलिस ने  पुनर्वास केंद्र में भी भेज दिया. जिस वजह से उसकी जिंदगी बेहतर हो गई.