रायपुर। आज देशभर में धूमधाम से बाल दिवस मनाया जा रहा है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. इस मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे.
20 नवंबर को होता है अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस
वहीं विश्वभर में 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव वी कृष्णन मेनन ने दिया था. जिसके बाद पहली बार इसे अक्टूबर के महीने में मनाया गया था. बाद में सभी देशों ने जब स्वीकृति दी, तब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की घोषणा की. तब इसे 20 नवंबर को मनाया जाने लगा.
भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस
पहले अपने देश में भी 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता था, लेकिन जब 1964 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ, तब सर्वम्मति से ये फैसला लिया गया कि नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाए. जिसके बाद भारत को दुनिया से अलग अपना एक बाल दिवस मिला.
आज के दिन स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होती हैं, जिसके जरिए हम अपने चाचा नेहरू को याद करते हैं. बाल दिवस पूरी तरह से बच्चों को समर्पित एक दिन है.
वहीं अतर्राष्ट्रीय बाल दिवस शुरू करने का मकसद बच्चों की अच्छी परवरिश को बढ़ावा देना था.