International coffee day recipe: आपका पूरा दिन कैसा भी जाए लेकिन एक कप कॉफी आपके पूरे मूड को सही कर देती हैं. अगर सुबह-सुबह एक गर्म गर्मागर्म काफी मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है. हर साल 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है.  अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस हर साल उन सभी लोगों के आदर और सम्मान के लिए मनाया जाता है. जो कॉफी के बिजनेस से जुड़े हैं. जिससे कि उनके व्यापार को बढ़ावा देने मिले. आज इस खास दिन पर हम आपको एक अलग तरह की कॉफी बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे. और अगर आप कॉफी लवर हैं तो आपको ये रेसिपी जरूर try करनी चाहिए आप इसके दीवाने हो जाएंगे. (special coffee day recipe)

सामग्री

कॉफी -1 चम्मच

शहद 1 चम्मच

केला 1 कप

पीनट बटर 2 चम्मच

भीगे हुए बादाम- 4 से 5

कोको पाउडर 1 -चम्मच

योगर्ट- 1 कप

आइस क्यूब्स -4 से 5

विधि

1- कॉफी बटर बनना स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी के जार में केला, पीनट बटर और योगर्ट को डालकर ब्लेंड कर दे. अब इसमें कॉफी, कोको पाउडर और भीगे हुए बादाम डालकर मिक्स करें.

2- अब सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करने के बाद उसमें आइस क्यूब्स को एड करे और कसिस्टेंसी को अपने अनुसार पतला या गाढ़ा कर दें.

3- आप चाहें तो इसके स्वाद को और ज्यादा बढ़ाने और गाढ़ा करने के लिए ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपकी स्मूदी तैयार होने के बाद उसे गिलास में निकालें और उसे शहद व कोको पाउडर, पीनट बटर के साथ गार्निश करके सर्व करें.(special coffee day recipe)