कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आज से 19वें उद्धव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का आगाज हुआ। मांढरे की माता स्तिथ मेडिकल ऑडिटोरियम से जीवाजी क्लब तक सांस्कृतिक छटा को बिखेरते हुए कार्निवाल निकाला गया। 4 दिनों तक चलने वाले इस डांस फेस्टिवल में नीदरलैंड, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, आर्मेनिया, श्रीलंका और भारत की 50 से ज्यादा टीम शामिल हुई है।

इसमें एक हजार से ज्यादा कलाकारों ने अपने-अपने देश की लोक-संस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्निवाल के दौरान दी। जिन्हें देखने लोग दूर दराज इलाकों से पहुंचे। जीवाजी क्लब में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बुल्गारिया के राजदूत यानकोव निकोलाय की मौजूदगी में किया गया।

दुल्हन खरीदने UP से MP पहुंचा युवक: एग्रीमेंट कर ले जाना चाह रहा था घर, लड़की नहीं मिलने पर मायूस होकर लौटा गांव

मंगलवार शाम को शुभारंभ कार्यक्रम में नीदरलैंड के प्रतिष्ठित डांस ग्रुप ‘‘फॉल्कलोरिस्टिक डांस ग्रुप हैलेनडूर्न, अरमेनिया के येरेवान से ‘‘गोल्ड स्टार्स डांस स्टूडियो, बुल्गारिया के पर्निक रीजन से ‘‘सुरवाकर ग्रुप- डोल्ना सैकीर्ना’’ तथा बुल्गेरिया के ही हास्कोवो शहर से ‘‘फोल्क डांस ग्रुप वेसैली, किर्गीस्तान के बिशकेक शहर से फोल्कलोर ग्रुप ‘‘ऐडिस’’, श्रीलंका के कैगाले से सारासावी डांस इण्स्टीट्यूट ने अपने-अपने देश की संस्कृतियों की प्रस्तृतियां डांस के जरिये दी।

गौरतलब है कि, 4 दिन तक इस डांस फेस्टिवल के जरिए संगीत नगरी में उत्सव जैसा माहौल रहता है। इस दौरान शहर और कई दूर दराज इलाकों से लोग डांस फेस्टिवल को देखने पहुंचते है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m