दुबई में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर पवन ठाकुर को इंटरपोल ने पकड़ लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, उसे जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा। पवन ठाकुर दिल्ली में हाल ही में पकड़े गए बड़े ड्रग मामलों का मास्टरमाइंड है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी कि NCB ने दो दिन पहले दिल्ली में 262 करोड़ रुपये कीमत का मेथ ड्रग्स पकड़ा था, जिसमें पवन ठाकुर मुख्य आरोपी है। एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है।
2500 करोड़ रुपये की कोकीन के मामले में भी मास्टरमाइंड है ठाकुर
बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली में बरामद हुई 2500 करोड़ रुपये की कोकीन के मामले में भी पवन ठाकुर मास्टरमाइंड है। NCB ने ये ड्रग्स बरामद की थी और तब इंटरपोल के जरिए पहला सिल्वर नोटिस जारी किया गया था। यह सिल्वर नोटिस पवन ठाकुर के खिलाफ निकाला गया था। ED ने भी पवन ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उसके 118 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। बता दें कि NCB और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छतरपुर स्थित एक घर से 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद करते हुए इस प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित 2 तस्कर किए गए गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया था कि जब्त मेथामफेटामाइन की कीमत 262 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। बयान में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ के तहत 20 नवंबर को की गई कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ बड़े पैमाने पर ड्रग्स तस्करी में शामिल गिरोहों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन है। बयान में इस बरामदगी को दिल्ली/NCR में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

