नई दिल्ली। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के संयुक्त महानिदेशक सुनील कुमार की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें 26 जून 20 से जारी आदेश को आगे बढ़ाने की बात कही गई है. यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और डीजीसीए की ओर से अनुमति दी गई फ्लाइट पर लागू नहीं होगा. हालांकि, शेड्यूल रूट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी गई है.