रायपुर। छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन टू कंबैट डिजरटीफिकेशन (यूएनसीसीडी) ने सराहना की है. इसके लिए यूएनसीसीडी ने वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक वैद्य संघ के प्रांतीय सचिव निर्मल अवस्थी को सम्मानित किया है.

यूएनसीसीडी सचिवालय के मिस्टर रजेब बुलहारौत ने वन मंत्री मो अकबर के साथ निर्मल अवस्थी के कार्यों की सरहाना करते हुए उन्हें  सर्टिफिकेट जारी कर सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ राज्य के 4800 पारंपरिक वैद्यों ने इसका स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत शिक्षक : आंदोलनरत महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, बोलीं- मांगें पूरी होने तक डटे रहेंगे

परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अवधेश कश्यप ने बताया कि प्रतिवर्ष औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण कर छत्तीसगढ़ राज्य की लोक स्वास्थ्य परंपरा, संवर्धन अभियान एवं घर अंगना जड़ी-बूटी बगिया योजना के तहत जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. प्रदेश के पारंपरिक वैद्यों के द्वारा मौसमी बीमारियों के अलावा असाध्य रोगों में जीवनीदायिनी वनौषधियों का वितरण किया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

देखिए वीडियो-